विभिन्न स्तर पर लोगों को किया जा रहा जागरूक : मंगल
(आज समाचार सेवा)
पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से लडऩे के लिए लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों के अलावा विज्ञापनों के जरिये जागरूकता ला रहे हैं, ताकि लोग कोरोना के प्रति सजग रहें। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न समाचार पत्रों के हॉकरों के माध्यम से एक हैंड बुक का वितरण किया गया है, जिसमें कोविड संबंधी अहम जानकारियां साझा की गयी है। हैंड बुक होम आइसोलेशन, पहचान एवं प्रबंधन के नाम से प्रकाशित की गयी है।
श्री पांडेय ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग समाचार पत्रों को नियमित पढ़ते हैं। उसके साथ इस आपदा से संबंधित हैंड बुक जब उन्हें अखबारों के साथ मिलेगा तो लोग अवश्य पढ़ेंगे। उसमें लिखित बातें कोविड की लड़ाई में सहायक साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल लोगों को कई अहम जानकारियां देने में सहायक हैं। हैंड बुक में इस बात का जिक्र हैं कि कोरोना के माइल्ड केस में आप घर पर अपने बचाव के लिए प्रबंधन कैसे कर सकते हैं।
माइल्ड केस में बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना, बदन दर्दख् सिरदर्द एवं थकान, पेट में एंडठन, दस्त, स्वाद या गंध ना पहचानना आदि है। हैंड बुक में प्रोनिंग के विभिन्न प्रक्रियाओं की जांच, ऑक्सीजन लेबल एवं शरीर के तापमान और बुखार की जांच कैसे करें, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।
श्री पांडेय ने कहा कि हैंड बुक के जरिये स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को फैलने से रोकने का तरीका की जानकारी दी है। टेलीमिडिसीन सेवा एवं संजीवनी मोबाइल एप के उपयोग की सही जानकारी के अलावा यह भी जानकारियां दी गयी है कि घर पर किन दवाइयों का सेवन करना है। उनमें पैरासिटामोल ५००, एजीथ्रोमाईसिन ५००, विटामिन सी टेबलेट, बी कॉप्लेक्स, जिंक टैबलेट हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित होने पर किस प्रकार का आहार लें। इसकी जानकारी भी दी गयी है।
संक्रमण होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने एवं विशेषकर यदि कोई अन्य गंभीर बीमारी हो तो उसके इलाज में भी कोताही नहीं बरतने की सलाह शामिल हैं।