पटना। बिहार में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है, साथ ही रिकवरी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बिहार में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। मरीजों के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे है।
ऐसे में आक्सीजन सिलेन्डर की काला बाजारी भी ज़ोरों पर है। इसी क्रम में आनंदपुरी इलाके के किराए के एक मकान में केबीसी नामक न्यूज के दफ्तर से 60 सिलेंडर बरामद हुए हैं। जिला प्रशासन की टीम ने सिलेंडर की अनाधिकृत रूप से खरीद-बिक्री और जमाखोरी की सूचना मिलने पर एसकेपुरी थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी।
मौके पर मौजूद एक खरीददार ने बताया कि एक छोटा 5 लीटर का सिलेंडर 10 हजार में बिक रहा है। वहीं, पड़ोस के आदमी ने बताया कि कल रात भर सिलेंडर आए हैं। दफ्तर से रितेश शर्मा को हिरासत में लिया गया है। दफ्तर किराए के मकान में चल रहा था।
मिल रही जानकारी के अनुसार किरायेदार कटिहार जिला का ललित अग्रवाल बताया जा रहा है। तत्काल आपदा प्रबंधन अधिनियम, आईपीसी और एक्सप्लोसिव एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।