पटना

पटना: जर्जर सड़क से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी


बिक्रम (पटना)(आससे)। प्रखंड अंतर्गत दनारा से बिक्रम जाने वाली सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जर्जर सड़क से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। जाप नेता नीतीश कुमार ने कहा कि आये दिन लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करने पर रहा है। हालांकि जनप्रतिनिधि उक्त सड़क के शीघ्र मरम्मतीकरण की बात कह रहे हैं। लेकिन अभी तक इसका कोई समस्या का समाधान नहीं किया गया है। बिक्रम असपुरा से दनारा रामपुर को जाने वाली यह सड़क, दुल्हिन बाजार, बलियारी समेत कई गांव के हजारों की आबादी को जोड़ती है।

सड़क के खस्ताहाल हो जाने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उक्त सड़क पूरी तरह उखड़ गई है। जिससे साइकिल, बाइक एवं अन्य चार पहिया वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही है। व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी यह सड़क महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इस मार्ग होकर कई गांव के लोग अपने जरुरत के सामानों को खरीदने के लिए बिक्रम बाजार पहुंचते हैं। उक्त सड़क का निर्माण छह साल पहले कराया गया था तब से आज तक सड़क की मरम्मतीकरण नहीं की गई है। जिससे लोगों में रोष है।