पटना

पटना: ट्रेनिंग के लिए कटी गुरुजी की कमान


स्कूलों पर पड़ा पंचायत चुनाव का असर

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। पंचायत चुनाव में गुरुजी भी ड्यूटी बजायेंगे। इसके लिए मंगलवार से गुरुजी की ट्रेनिंग होगी।  पंचायत चुनाव में गुरुजी की ड्यूटी उनके ओहदे के हिसाब से लगी है। जिनका वेतन जितना ज्यादा, उनका ओहदा उतना ऊंचा। सबसे ऊंचे ओहदे वाले गुरुजी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के रूप  में ड्यूटी बजायेंगे। उनसे कम ओहदे वाले गुरुजी प्रेजाइडिंग ऑफिसर की ड्यूटी बजायेंगे। और, उनसे कम ओहदे वाले गुरुजी पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी देंगे। पोलिंग ऑफिसर की भी तीन श्रेणियां हैं। पोलिंग ऑफिसर-वन, पोलिंग ऑफिसर-टू एवं पोलिंग ऑफिसर-थ्री।

पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से लेकर पोलिंग ऑफिसर तक की ड्यूटी बजाने के लिए जिले के प्राइमरी से लेकर प्लस-टू स्कूलों तक के गुरुजी सोमवार को नियुक्ति पत्र थमा दिये गये। अब, मंगलवार से गुरुजी ट्रेनिंग पर जायेंगे। ट्रेनिंग दो चरण की होगी। ट्रेनिंग के लिए राजधानी के आठ स्कूलों को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। इनमें शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, के. बी. सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्रनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बी. एन. कॉलेजियेट उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

पंचायत चुनाव 11 चरण में होने हैं। इसके मद्देनजर मतदानकर्मी के रूप में नियुक्त होने वाले गुरुजी को भी एक से अधिक चरण में ड्यूटी बजाने होंगे। आपको याद दिला दूं कि पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 सितंबर को, दूसरा चरण 29 सितंबर को, तीसरा चरण आठ अक्तूबर को, चौथा चरण 20 अक्तूबर को, पांचवां चरण 24 अक्तूबर को, छठा चरण तीन नवम्बर को, सातवां चरण 15 नवम्बर को, आठवां चरण 24 नवम्बर को, नौवां चरण 29 नवम्बर को, 10वां चरण आठ दिसंबर को एवं 11वां चरण 12 दिसंबर को है।

पटना जिले की बात करें, तो जिले में दूसरे चरण से पंचायत चुनाव शुरू होगा। दूसरे चरण में पालीगंज, तीसरे चरण में नौबतपुर एवं विक्रम, चौथे चरण में दुल्हिन बाजार एवं बिहटा, पांचवें चरण में धनरुआ, खुसरूपुर एवं सम्पतचक, छठे चरण में पुनपुन एवं मसौढ़ी, सातवें चरण में फुलवारीशरीफ, दनियावां एवं पटना सदर,  आठवें चरण में बाढ़ एवं पंडारक, नौवें चरण में फतुहा एवं बख्तियारपुर, 10वें चरण में घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा एवं बेलछी तथा 11वें चरण में मनेर एवं दानापुर  प्रखंडों के पंचायतों के लिए वोट पडऩे हैं।