(आज अदालत समाचार)
पटना। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व विधायक ददन पहलवान पत्नी उषा सिंह पुत्र करतार सिंह व दिनेश कुमार के खिलाफ मनी लौंड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दाखिल किया है। उक्त मुकदमा पीएमएलए के विशेष जज सह जिला जज पटना की अदालत में धारा ४४ व ४५ में दाखिल किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आवेदन में ददन पहलवान पर कई आपराधिक मुकदमा, ८० डिसमिल जमीन, ६७ लाख की सम्पत्ति ऑपबंधिक रूप से जब्त।
पटना, बक्सर, डूमराव के विभिन्न बैंकों में १७ बचत खाता, पत्नी के नाम सात बचत खाता व सात प्लॉट डूमरांव बेटा करतार सिंह के नाम पांच बचत खाता व ५ जमीन का डीड अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया है। ईडी ने उक्त मामला १४ दिसम्बर, २०२१ को दर्ज कर बेनामी सम्पत्तियों को जब्त करने का आवेदन दे रखा है। ईडी ने अपने आवेदन में उषा सिंह उर्फ उषा यादव, पुत्र करतार सिंह यादव व दिनेश कुमार के खिलाफ आवेदन दिया है।