(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले स्कूल-कॉलेजों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दूसरी चयन सूची से 11वीं कक्षा में दाखिले की तिथि 21 सितंबर तक बढ़ गयी है।
11वीं कक्षा में दाखिले के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओएफएसएस पोर्टल पर दूसरी चयन सूची 12 सितंबर को जारी हुई थी। दूसरी चयन सूची से दाखिले की तिथि 12 सितंबर से 17 सितंबर तक थी। यह तिथि अब 21 सितंबर तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बढ़ा दी गयी है।
इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्देश दिये गये हैं। इसके मुताबिक प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री की जानी है।