डीडी बिहार पर 9वीं से 12वीं की पाठशाला
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। दूरदर्शन बिहार पर सोमवार से पाठशाला लगनी शुरू हो गयी। कोरोनकाल में दूरदर्शन बिहार की इस पाठशाला में चार कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू हुई है। जिन चार कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हुई है, उनमें 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा शामिल हैं।
हालांकि, औपचारिक रूप से कहें, तो तीन ही कक्षाएं हैं। इसलिए कि, अभी 11वीं कक्षा में बच्चों के दाखिले नहीं हुए हैं। लेकिन, चूंकि बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट आ चुका है, इसलिए ऐसे लाखों छात्र-छात्राओं की 11वीं कक्षा की पढ़ाई उसमें दाखिले के पहले ही शुरू हो गयी।
कोरोना के कहर से अब तक बचे टी. वी. सेट वाले घरों के बच्चों में दूरदर्शन बिहार पर लगने वाली पाठशाला को लेकर काफी उत्साह रहा। ऐसे घरों के बच्चे पाठशाला का समय शुरू होने के पहले से ही दूरदर्शन बिहार लगा टी. वी. सेट के सामने कॉपी-पेन लेकर बैठ गये थे। खास बात यह रही कि 9वीं कक्षा के नीचे के बच्चे भी यह जानते हुए टी.वी. सेट के सामने कॉपी-पेन लेकर बैठ गये की पाठशाला उनके लिए नहीं है।
मेडिकल-इंजीनियरिंग में दाखिले को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे 12वीं कक्षा पास छात्र-छात्रा भी टी.वी. सेट के सामने बैठ गये थे। ऐसे छात्र-छात्राओं के कोचिंग क्लासेज बंद हैं। ऐसे में दूरदर्शन बिहार की पाठशाला से उनकी भी उम्मीद बंध गयी है। ये भी हाथ में पेन लिए अपने सामने कॉपी खोल कर बैठे थे।
दूरदर्शन बिहार पर पाठशाला ठीक दस बजे दिन में शुरू हुई। पहले 9वीं एवं 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू हुई। आपको बता दूं कि राज्य में आठ हजार सरकारी स्कूलों, 72 गैरसरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) माध्यमिक विद्यालयों तथा 715 प्रस्वीकृत एवं स्थापना की अनुमति प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 9वीं एवं 10वीं कक्षा की पढ़ाई होती है।
दूरदर्शन बिहार पर 9वीं एवं 10वीं कक्षा की पढ़ाई घण्टे भर चली। उसके बाद 11 बजे शुरू हुई 11वीं एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई। 11वीं एवं 12वीं की पाठशाला भी दूरदर्शन बिहार पर एक घण्टे तक चली। राज्य में 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई 9वीं एवं 10वीं वाले स्कूलों के साथ ही 599 इंटर कॉलेजों एवं तकरीबन ढाई सौ अंगीभूत कॉलेजों में होती है।