पटना

पटना: मध्यमा परीक्षा के अंतिम दिन राजधानी के परीक्षा केंद्रों का अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण


मध्यमा परीक्षा समाप्त, 15 से जंचेंगी कॉपियां

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। मध्यमा की परीक्षा के अंतिम दिन बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने यहां राजधानी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष डॉ. मेहता पी. एन. एंग्लो स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं पटना कॉलेजिएट स्कूल परीक्षा केंद्रों पर औचक रूप से पहुंचीं।

उन्होंने देखा कि दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त माहौल में चल रही थी। परीक्षा के दौरान नकल के जुर्म में छह परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। इनमें रोहतास से चार तथा छपरा एवं समस्तीपुर से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित हुए।

मध्यमा परीक्षा की कॉपियां 15 मार्च से जंचेंगी। परीक्षकों के नियुक्ति पत्र 10 से 12 मार्च के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारियों के कार्यालय में भेज दिये जायेंगे। आपको बता दूं कि वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 की मध्यमा परीक्षा एक साथ शुरू राज्य के 35 जिलों के 99 परीक्षा केंद्रों में तीन मार्च को शुरू हुई थी।

इसमें शामिल होने के लिए 31,729 परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे गये थे। इनमें 23,031 परीक्षार्थी वर्ष 2020 की मध्यमा परीक्षा के हैं, जबकि 8,698 परीक्षार्थी वर्ष 2021 की मध्यमा परीक्षा के। 99 परीक्षा केंद्रों में  से 61 परीक्षा केंद्रों में वर्ष 2020 की मध्यमा परीक्षा हुई। बाकी 38 परीक्षा केंद्र वर्ष 2021 की मध्यमा परीक्षा ली गयी।