पटना

पटना: महावीर हार्ट हॉस्पीटल में चार साल के बच्चे की सफल हार्ट सर्जरी


पटना (आससे)। छोटे बच्चों में भी हृदय संबंधित बीमारियां घर कर रही हैं। महावीर हार्ट हास्पीटल में ऐसा ही एक मामला सामने आया। सुपौल जिले के माधोपुर गांव के चार साल के शिवशंकर के पूरे शरीर में सूजन था। उसे बुखार भी आ रहा था। इको कार्डियोग्राफी में हृदय के चारों ओर जकडऩ पाया गया।

जकडऩ रहने से पस भर गया था। इसके कारण हृदय की पंपिंग में परेशानी हो रही थी। इससे शरीर में खून की कमी हो गई थी। प्रोटीन की मात्रा भी कम थी। लिवर फंक्शन भी डाउन था। महावीर हार्ट हास्पीटल के निदेशक और दिल्ली एम्स के पूर्व सर्जन डॉ किशोर जोशी ने बताया कि बच्चे की खराब कंडिशन को देखते हुए इमरजेन्सी सर्जरी की गई।

बच्चे के हृदय के चारों ओर जमा पस को निकाला गया। जकडऩ दूर किया गया। काफी समस्याओं के कारण रिकवरी में समय लगा। दो सप्ताह से अधिक समय तक इलाज के बाद रविवार को बच्चे को डिस्चार्ज किया गया।