पटना

पटना: पुणे-दानापुर व पुणे-लोकमान्य टर्मिनल से भागलपुर के बीच चलेगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन


पटना (आससे)। यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से दानापुर तथा भागलपुर के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। इन स्पेशल ट्रेनों के बीच सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करनेवाले यात्रियों को कोविड-१९ के मानकों का पालन करना होगा।

०१४७१ पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन २७ अप्रैल को किया जायेगा। यह स्पेशल ट्रेन २७ को पुणे से शाम ५ बजकर ४० मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन २८ को रात ९ बजकर २५ मिनट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, अगली तिथि ००.४० बजे दानापुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में गाड़ी संख्या ०१४७२ दानापुर-पुणे स्पेशल २९ को सुबह ०५.०० बजे दानापुर से खुलकर ०८.३० बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए ३० को ११.३५ बजे पुणे पहुंचेगी।

०१४६९ पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन २८ अप्रैल को किया जायेगा। यह स्पेशल ट्रेन २८ को पुणे से १६.१० बजे प्रस्थान कर २९ को ०८.२५ बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, ०९.२५ बजे सासाराम, ११.३० बजे गया, १५.५० बजे किऊल रुकते हुए १८.४० बजे भागलपुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में गाड़ी संख्या ०१४७० भागलपुर-पुणे स्पेशल २९ को २२.०० बजे भागलपुर से खुलकर २३.०५ बजे जमालपुर, ३० को ००.२० बजे किऊल, ०४.१५ बजे गया, ०६.१० बजे सासाराम, ०७.४० बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए ०१ मई को ११.३५ बजे पुणे पहुंचेगी।

०१२४१ लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन २९ अप्रैल को किया जायेगा। यह स्पेशल ट्रेन २९ को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से १४.३० बजे प्रस्थान कर ३० को १५.५० बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, १६.५५ बजे सासाराम, १९.०० बजे गया, २३.२० बजे किऊल रुकते हुए ०१ मई को ०२.१० बजे भागलपुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या ०१२४२ भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल समर स्पेशल ०१ मई को ०५.४५ बजे भागलपुर से खुलकर ०६.५० बजे जमालपुर, ०८.०० बजे किऊल, ११.५५ बजे गया, १३.५० बजे सासाराम, १५.२० बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए ०२ मई को १७.०० बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।