पटना

पटना में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार


सूबे में मिले 1174, पटना में 132, स्वस्थ हुए 3100 मरीज

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में मंगलवार को एक दिन में 1174 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। जबकि बीते सोमवार को 1113 और रविवार को 1475 संक्रमित मिले थे। वहीं राहत वाली बात यह भी है कि पटना समेत 6 जिलों में संक्रमितों की संख्या 50 से कम रह गई है। यानि 38 जिलो में से 32 जिले में संक्रमण का ग्राफ घट गया है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में 1174 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में कमी हुई है, यहां एक दिन में 132 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि सोमवार को 164 संक्रमित मिले थे। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे 3100 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 25, बेगूसरायं 64, सारण 38, सहरसा 39, वैशाली 30, पश्चिम चंपारण 28, पूर्वी चंपारण 30, जहानाबाद 6, जमुई 10, मुजफ्फरपुर 56, नालंदा 44, नवादा 15, मुंगेर 57, समस्तीपुर 35, दरभंगा 33, औरंगाबाद 8, रोहतास 18, खगडिय़ा 13, मधुबनी 26, गोपालगंज 40, कटिहार 62 और सीतामढ़ी 22 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 17 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14250 हो गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 108347 सैम्पल की जांच की गई। सोमवार को 101033 सैंपल की जांच हुई थी। अब तक कुल 688462 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 97.25 हो गया है।