पटना

पटना: विधायक मर्यादा का रखें ख्याल, सदन को सुव्यवस्थित चलने दें : स्पीकर


कहा-विधायक सदन की नियमावली जाने, किसी तरह की कठोर काररवाई करने को न करें विवश

पटना (आससे)। विधायक मर्यादा का ख्याल रखें और विधान सभा को सुव्यवस्थित तरीके से चलने दें। विधायकों से यह अपील आज विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने की। विधान सभा में शराबबंदी के मुद्दे पर हंगामे के बाद यह अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में हुई घटना को लेकर वे दुखी हैं। सदन में जो कुछ भी हुआ वह दुखद था।

उन्होंने कहा कि वेल में आकर सदस्यों का एक-दूसरे पर अनर्गल आरोप लगाना अनुचित है। उन्होंने सभी नये-पुराने विधायकों को सदन की नियमावली जानने-समझने की सलाह दी। उन्होंने विधायकों से कहा कि वे उन्हें किसी तरह की कठोर काररवाई करने को विवश न करें।

उन्होंने कहा कि पक्ष-विपक्ष के विधायक दो-दो मिनट में सालिनतापूर्वक अपनी बातें रखें। उन्होंने साफ-साफ कहा कि सदन नियमावली और मर्यादा के साथ चलेगा। आज सदन लज्जित हुआ है। उन्होंने बार-बार विधायकों से सदन की मर्यादा का ख्याल रखने और सदन को सुव्यवस्थित रूप से चलाने की अपील की।