-
-
- अरुण मुख्य सचिव तो आमिर विकास आयुक्त
- चैतन्य को गृह विभाग की जिम्मेवारी
-
(आज समाचार सेवा)
पटना। सरकार ने शीर्ष प्रशासन में फेरबदल करते हुए विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया है जबकि गृह के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को नया विकास आयुक्त बनाया गया है। श्री सिंह डीजी बिपार्ड की अतिरिक्त जिम्मेवारी संभाल रहे थे। वर्तमान में श्री सुबहानी उस दायित्व का निर्वनि करेंगे।
वहीं जल संसाधन के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को गृह विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है। श्री प्रसाद अपने इस दायित्व के अलावा प्रधान सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधक की जिम्मेवारी संभालेंगे। सामान्य प्रशासन ने इन तबादलों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार प्रधान सचिव कला, संस्कृति एवं युवा रविभाई मनु परमार को प्रधान सचिव लघु जलसंसाधन के पद पर पदस्थापित किया है। श्री परमार अपने दायित्व के अलावाप दकला संस्कृति एवं युवा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। सचिव लघु जल संसाधन संतोष कुमार मल्ल को स्थानांतरित करते हुए सचिव सूचना एवं प्रावैधिकी के पद पदस्थापित किया है। श्री मल्ल इसके अतिरिक्त सचिव पर्यटन एवं एमडी बेल्ट्रॉन के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
एससी-एसटी, इबीसी-बोबीसी ल्यिाण सचिव प्रेम सिंह मीणा को सचिव वित्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। वे सीइओ बिहार महादलित मिशन एवं एमडी बिहार राज्य एससी-एसटी सहकारित विकास निगम के प्रभार में थे। सचिव वित्त दिवेश सेहरा को एससी-एसटी कल्याण के सचिव के पद पर भेजा गया है। श्री सेहरा इसके अतिरिक्त सीइओ बिहार महादलित विकास निगम एवं एमडी बिहार राज्य सहकारिता विकास निगम के प्रभार में रहेंगे।
सचिव ऊर्जा संजीव हंस को सचिव जल संसाधन की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। प्रधान सचिव शिक्षा संजय कुमार के पद को अपर मुख्य सचिव मे उत्क्रमित किया गया है। निदेशेक अर्थ सांख्यिकी वैद्यनाथ यदव को विशेष सचिव योजना एवं विकास की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है।