पटना

पटना: सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा धार्मिक आयोजन


रामनवमी, छठ पूजा तथा जुमे की नमाज पर प्रतिबंध

पटना (आससे)। कोरोना संक्रमण एवं खतरा के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा व जुम्मे की नमाज का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा लोगों को सुरक्षित सावधानी से अपने अपने घरों में ही पूजा आयोजित करने को कहा है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप अभी सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक है। साथ ही सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद है। डीएम ने सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा , जुम्मे की नमाज के आयोजन पर प्रतिबंध का सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन हेतु सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी को सभी हितधारकों यथा पूजा समिति के सदस्यों,वार्ड पार्षदों,जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा, जुम्मे की नमाज अदा नहीं करना है।

छठ घाटों पर छठ पूजा का आयोजन करना मना है संबंधी फ्लेक्स घाटों पर लगाने का निर्देश दिया ताकि लोगों को पूर्व से ही इसकी जानकारी रहे तथा लोग सुरक्षित होकर सावधानी से अपने अपने घरों में ही छठ पूजा करें। रामनवमी के अवसर पर कोई जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थल पर रामनवमी पूजा का आयोजन नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त अभी रमजान का महीना चल रहा है। जुम्मे की नमाज सार्वजनिक स्थल मस्जिद में अदा नहीं करनी है बल्कि लोग अपने-अपने घरों में ही जुम्मे की नमाज अदा करें।

लोगों को इसकी जानकारी हो इसके लिए क्षेत्र में माइकिंग करने, संबंधित हितधारकों के साथ बैठक करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा, जुम्मे की नमाज के आयोजन पर प्रतिबंध संबंधी जानकारी लोगों को देने तथा कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।