पटना सिटी (आससे)। खाजेकलॉ थाना अन्तर्गत मोगलपुरा लाला टोली में गुरूवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़-तोड़ कल्लु चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता हैं कि युवक किसी के मोबाईल फोन आने पर बाइक से निकला था इसी बीच धात लगाकर बैठे अपराधियों ने पीछे से ताबड़-तोड़ गोली मार दी। जिसमें एक गोली सिर में लगने के बाद घर के महज कुछ दूरी पर गिर गया। बाद में हो-हल्ला के बाद स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए जीजीएस अस्पताल ले गए जहॉ चिकित्सक ने मृत घेाषित कर दिया।
घटना के संबंध में थानाघ्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया प्रथम दृष्टा में मामला आपसी रजीश से जुड़ा हैं। मृतक शराब के मामले में जेल भी जा चुका है। युवक के पत्नी के अलावे दो बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों की तलाश की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि युवक शादी का झांसा देकर कई युवती से इसके संबंध रह चुके हैं उसने हाल के दिनों में नोटरी से एक युवती से शादी किया थी।