पटना

पटना एम्स में कोरोना से 4 की मौत


एनएमसीएच में भी 2 ने तोड़ा दम

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में गुरूवार को समस्तीपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, नालंदा समेत 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक समस्तीपुर के 55 वर्षीय कमलेश राय, नालंदा कि 52 वर्षीय रेणु त्रिपाठी, पश्चिम चंपारण के 52 वर्षीय मोहन यादाव जबकि पटना के 44 वर्षीय रब्बी रौशन कि मौत कोरोना से हो गयी है।

वहीं  एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 5 लोगो मुजफरपुर, सारण, मधुबनी, वैशाली, दरभंगा, झारखंड समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 19 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।  वहीं गुरूवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 129 मरीजों का इलाज चल रहा था।

पटना सिटी से आससे के अनुसार कोबिड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में गुरूवार को ईलाज के दौरान कोरोना संक्रमित 2 मरीज ने दमतोड़ दिया। साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हो गयी हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिन मरीज ने दम तोड़ा हैं उसमें हाजीपुर वैशाली के रहने वाले डॉ विजय शंकर की 5 मई से भर्त्ती 64 वर्षीय पत्नी रंभा देवी, नया टोला पटना के ललित प्रसाद चौधरी के 14 मई से भर्त्ती पुत्र दिलीप कुमार चौधरी के शामिल हैं।