पटना

पटना: सूबे में 1473 दारोगा एएसआई, जमादार और सिपाही का तबादला


(निज प्रतिनिधि)

पटना। बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया है। बिहार में 1473 दारोगा, एएसआई,जमादार और सिपाही का ट्रांसफर हुआ है। आपको बता दें कि कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले में छह साल से एक ही जिले में जमे पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।

इतना ही नहीं, दरभंगा और समस्तीपुर में आईजी अजिताभ कुमार की अध्यक्षता में हुई स्थानान्तरण समिति की बैठक में 707 पुलिस पदाधिकारियों सहित कर्मियों का ट्रांसफर रेंज स्तर पर कर दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया था, जिसके बाद कोसी डीआईजी ने 312 सिपाही, 22 हवलदार, तीन सब इंस्पेक्टर, एक प्रापुनि, 28 जमादार, 17 गृह जिला में पदस्थापित सिपाही सहित कुल 383 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। मधेपुरा में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रविकांत कुमार को सहरसा, रजनीश कुमार केशरी को सुपौल से मधेपुरा और मो जावेद परवेज को सुपौल से मधेपुरा जिले में पोस्टिंग की गई है।

वहीं सहरसा में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दिवान लियाकत अली खा, ददन यादव, अविनाश कुंवर, हासिम मल्लिक, पतरिंग पासवान, हरिशंकर चौधरी, दिनेश कुमार राम, दिलीप कुमार सिंह, विनोद चौधरी, श्याम सुंदर राम को सुपौल और मधेपुरा जिले में पोस्टिंग हुई है।