पटना

पटना: सृजन मामले की जांच सीबीआई से


(आज समाचार सेवा)

पटना। भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले बैंकों से सरकारी राशि की अवैध निकासी और हस्तानांतरण मामले की सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की है। राज्य सरकार ने मंगलवार को इससे संबंधित पत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।

गृह विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार भागलपुर कोतवाली थाना कांड संख्या ८०८-२०२० की धारा ४०९, ४२०, ४६७, ४६८,४७१ एवं १२० बी भादवि जो भागलपुर में सरकारी बैंक खातों से जालसाजी एवं षडयंत्रपूर्ण तरीके से सरकारी राशि के अवैध हस्तानांतरण से संबंधित है, के अनुसंधान, पर्यवेक्षण एवं अन्य अपेक्षित कार्रवाई के दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों को समूचे बिहार राज्य में शक्तिमयों एवं अधिकारिता के प्रयोग के लिए सहमति देते हुए राज्य सरकार यह अनुशंसा राज्यपाल की सहमति के बाद की गयी है।

उल्लेखनीय है कि सृजन घोटाला मामले में विभिन्न बैंकों से बड़ी राशि निजी बैँकों के खाते में हस्तानांतरित की थी। इसमें दो दर्जन से अधिकारी व बैंक कर्मियों की संलिप्तता प्रकाश में आयी थी। हालांकि इस मामले की जांच पूर्व से भी सीबीआइ कर रही है।