बाकी 16 जिलों में भी चलेंगे कर्पूरी ठाकुर छात्रावास : रेणु देवी
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों के लिए राज्य के सभी जिलों में 520 शैय्या वाले कन्या आवासीय प्लस-टू विद्यालय खुलेंगे। बाकी 16 जिलों में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास खोले जायेंगे।
ये बातें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, जो पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री भी हैं, ने कहीं। वे बुधवार को पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस-टू उच्च विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षा का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन कर रहीं थीं। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि अभी राज्य के 11 जिलों में 12 कन्या आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
राज्य के सभी 38 जिलों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर 520 बिस्तरों वाले कन्या आवासीय प्लस-टू विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। 10 जिलों में जमीन भी मिल चुकी है। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, जो वर्तमान में 22 जिलों में संचालित है, उसे भी सभी जिलों में संचालित किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर जिला में संचालित विद्यालय की छात्रा सुश्री अर्पण सिंह ने राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया था तथा सहरसा जिला में संचालित विद्यालय में इंटर परीक्षा में शामिल शतप्रतिशत छात्राओं का परीक्षाफल प्रथम श्रेणी रहा।
उन्होंने कहा कि इन आवासीय विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षा का संचालन प्रारम्भ हो रहा है जिससे सुचारू शिक्षण के साथ-साथ ऑनलाइन टेस्ट आदि की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि भविष्य में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करायी जा सके। अच्छे शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक पाठ्यक्रम सॉफ्ट कॉपी में तैयार कर छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेगा। विभाग के सचिव पंकज कुमार ने भी अपने विचार रखे। विशेष सचिव डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव ने स्वागत संबोधन तथा संयुक्त सचिव सह निदेशक निरोज कुमार भगत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।