Latest News नयी दिल्ली पटना राष्ट्रीय

बिहार के दरभंगा में ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, विद्युतकर्मी सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत


दरभंगा, । बिरौल थानाक्षेत्र के हांटी स्थित एसएच-56 के सुपौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। एक को गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एसबीआइ के हांटी शाखा स्थित बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बनदेवी नगर निवासी कामख्या साह (65), बिरौल पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी मधुबनी जिले के फुलपरास थानाक्षेत्र के बेलमोहन निवासी मोहन पासवान (45) और जमालपुर थानाक्षेत्र के लहुआ निवासी कुशेश्वर साह मार्निंग वाक कर रहे थे। इसी बीच नवटोल की ओर से तेज रफ्तार से बैर चौक की ओर जा रहे ट्रक ने तीनों को रौंदते हुए कुशेश्वरस्थान की ओर फरार हो गया। इसमें कामख्या साह और मोहन पासवान की मौत हो गई। जबकि, कुशेश्वर साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। लोगों ने ट्रक का पीछा किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। कुछ देर के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। इस बीच जख्मी को बिरौल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत कर्मी का शव घटना स्थल से लगभग आधे किमी की दूरी पर मिला है। ट्रक में शव फंसने की बात कही जा रही है। इधर, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है।