पटना

पटना हाईकोर्ट में 30 तक कामकाज वर्चुअल


पटना (विधि सं)। नये नोटिस के अनुसार पटना हाई कोर्ट में आगामी ३० अप्रैल तक वर्चुअल कोर्ट चलेगा। हाई कोर्ट में पुन: फिजिकल कोर्ट की जगह वर्चुअल कोर्ट शुरू किया गया है। इसके पूर्व, हाई कोर्ट ६ अप्रैल से १७ अप्रैल तक वर्चुअल कोर्ट का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नए नोटिस से अब ३० अप्रैल तक वर्चुअल कोर्ट से केसों पर सुनवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत ४ जनवरी से फिजिकल कोर्ट की शुरूआत की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हाई कोर्ट में वर्चुअल कोर्ट की शुरूआत की गई। साथ ही साथ हाई कोर्ट परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दिया गया।