पटना

पटना: 11वीं कक्षा में स्पॉट एडमिशन की तिथि बढ़ी


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले स्कूल-कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2021-2023 में 11वीं कक्षा में स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ गयी है। इसके तहत अब 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक खाली सीटों पर छात्र-छात्रा स्पॉट नामांकन ले सकेंगे। इससे संबंधित आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिये गये हैं। इससे उन छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिल गयी है, जो किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाये थे।

सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के मुताबिक संबंधित स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य रिक्त सीटों की सूचना परिसर में कम से कम तीन स्थान पर प्रदर्शित करेंगे। रिक्त सीटों के विरुद्ध इच्छुक विद्यार्थी प्राचार्य से मिल कर दाखिले के लिए अनुरोध करेंगे।