रांची

पटाखों की चपेट में आने से 40 लोग झुलसे, पहुंचे रिम्स


पटाखों की चपेट में आने से 40 लोग झुलसे, पहुंचे रिम्स
रांची में दीपावली में पटाखों की चपेट में आने से झुलसे लगभग 40 लोग रिम्स पहुंचे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रिम्स के बर्न वार्ड को तैयार रखा गया था। जबकि इमरजेंसी के लिए एक टीम भी तैनात की गयी थी ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों का इलाज प्रभावित न हो। इस बीच 24 घंटे में रिम्स में 38 मरीज पटाखों से झुलसने के बाद इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें पटाखे की वजह से चार लोगों की आंखों में चोट लगी है। बाकी लोग पटाखों से झुलस गये थे। जिन्हें परिजन इलाज के लिए लेकर इमरजेंसी में पहुंचे। हालांकि इस बार पटाखों की वजह से घायल होनेवाले काफी कम लोग इलाज के लिए रिम्स पहुंचे। लेकिन सतर्कता की वजह से ज्यादा गंभीर मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंचे। ऐसे में इमरजेंसी में इलाज कर मरीजों को छोड़ दिया गया।  उल्लेखनीय है कि रिम्स की ओर से हॉस्पिटल में 16 बेड का बर्न वार्ड दीपावली को लेकर तैयार रखा गया था। जबकि आठ डॉक्टरों की टीम को भी आन कॉल रखा गया था।