चंडीगढ़/ पटियाला, । Navjot Sidhu Road Rage Case Live: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 34 साल पुराने रोड रेज मामले में एक वर्ष के सश्रम कैद की सजा सुनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला की कोर्ट में सरेंडर को लेकर उनके घर निकल गए हैं।
इससे पहले सिद्धू से मिलकर लौटे पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि लोकल कोर्ट के पास रजिस्ट्री न पहुंचने के कारण फिलहाल सिद्धू सरेंडर के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे हैं ।
सुप्रीम कोर्ट से अभी नहीं मिली है राहत
दूसरी ओर, सिद्धू ने सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्ते का समय मांगा है। उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया है। सुप्रीम कोर्ट से अब तक उनको राहत नहीं मिली है। इस वजह से उनको पटियाला कोर्ट में सरेंडर करना होगा।
धर्मवीर गांधी ने कहा कि फिलहाल सजा संबंधी मौखिक आदेश ही पास हुए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू सरेंडर के लिए तैयार हैं और लोकल कोर्ट के पास रजिस्ट्री के पहुंचने के बाद वह तुरंत कोर्ट में सरेंडर कर देंगे।