खेल

पता नहीं सिडनी टेस्ट तक फिट हो पाउंगा या नहीं-डेविड वार्नर


सिडनी (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के मुताबिक उन्हें सिडनी में सात जनवरी से भारत के खिलाफ होने जा रहे तीसरे टेस्ट में खेलने पर शक है। इसकी वजह फिटनेस है। एकदिनी शृंखला के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे वार्नर ने कहा तीसरे टेस्ट से पहले मैं फिट हो पाऊंगा, इसको लेकर मैं श्योर नहीं हूं। शनिवार सुबह मीडिया से बातचीत में वार्नर ने कहा मैंने दो दिन से रनिंग नहीं की है। आज और कल की ट्रेनिंग के बाद पता चल पायेगा कि मैं कितना फिट हूं। हालांकि मुझे संदेह है कि मैं १००प्रतिशत फिट हो पाऊंगा। फिट होने के लिए जो कुछ किया जा सकता है मैं वो सब कर रहा हूं। वार्नर ने कहा फिलहाल मेरे लिए सबसे अहम मैं रनिंग बिटवीन द विकेट सही तरह से कर पाऊं। अभी यह मायने नहीं रखता कौन सा शॉट खेल पा रहा हूं और कौन सा नहीं। मैं १००प्रतिशत फिट होना चाहता हूं। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं। इससे भी ज्यादा जरूरी बात यह है कि मैं स्लिप में अपना रोल प्ले कर पाऊंगा या नहीं। लेफ्ट और राइट फुर्ती से मूव कर पाऊंगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं कर पाता तो टीम पर बोझ बन जाऊंगा। यह पूछे जाने पर कि जो बन्र्स की गैर मौजूदगी में आपका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा वार्नर ने कहा यह चयनकर्ताओं को फैसला होगा। खुद मेरा खेलना तय नहीं है। फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता। मैथ्यू वेड ने जो बन्र्स के साथ पारी की अच्छी शुरुआत की है। मैं टीम में रहूं या नहीं। वेड भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की काबिलियत रखते हैं। शृंखला में आस्ट्रेलिया और इंडिया एक-एक की बराबरी पर है। पहला टेस्ट आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने इतने ही विकेट से जीता। वार्नर के अलावा विल पुकोव्स्की की आस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई है ३४ साल के वार्नर को आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। वे मेलबर्न में शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग करेंगे। उसके बाद सोमवार का टीम के साथ सिडनी के लिए रवाना होंगे। वार्नर के पास सिडनी पहुंचने से पहले दो दिन का समय है, जिसमें वह अपने फिटनेस पर काम कर सकते हैं। वार्नर के अलावा टीम में विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। जबकि ओपनर जो बन्र्स को ड्राप कर दिया गया है। पुकोव्स्की को भी अभ्यास मैच में सिर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह शुरुआती दो टेस्ट में टीम में शामिल नहीं थे। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने शुरुआती दो मैचों में जो बन्र्स के साथ पारी की शुरुआत की थी।