Latest News खेल

ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज ने मिल्खा सिंह को समर्पित किया गोल्ड मेडल


  • Tokyo Olympics 2020 Javelin throw final: भाला फेंक प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जैवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) मुकाबले में स्वर्ण पदक (Gold Medal) गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. नीरज चोपड़ा ने ये गोल्ड मेडल देश के मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह को समर्पित कर दिया है. मिल्खा सिंह पीटी ऊषा क्रमश: 1964 ओलिंपिक 1984 ओलिंपिक में मामूली अंतर से चूक गए थे. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस साल 88.07 मीटर के प्रदर्शन के साथ ओलिंपिक में पहुंचे थे.

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी पहले एथलीट हैं. नीरज की इस सफलता के साथ भारत 1 स्वर्ण, 2 रजत चार कांस्य के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन करेगा. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 86.67 मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्देज दूसरे स्थान पर रहे जबकि उनके ही देश के विटेस्लाव वेसेली को 85.44 मीटर के साथ कांस्य मिला. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. अभिनव ने हालांकि यह स्वर्ण निशानेबाजी में जीता था. यहां टोक्यो में नीरज ने जो किया है वह ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स इवेंट्स में कभी कोई पदक नहीं मिला.