News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी के यूरोप दौरे का आज आखिरी दिन, बिल गेट्स से करेंगे मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के यूरोप दौरे का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्काटलैंड के ग्लासगो में यूक्रेन नेपाल इजरायल स्विट्जरलैंड फिनलैंड मलावी के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे।

ग्लासगो, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज आखिरी दिन है। आझ पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) स्काटलैंड में चल रहे COP26 शिखर सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन भारत की ओर से जलवायु कार्रवाई की एजेंडे(climate action agenda) पर औपचारिक रिपोर्ट पेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्काटलैंड के ग्लासगो में यूक्रेन, नेपाल, इजरायल, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, मलावी के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम:

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भारत की ओर से जलवायु कार्रवाई की एजेंडे(climate action agenda) पर औपचारिक रिपोर्ट पेश करेंगे। इसमें भारत की ओर किए गए प्रयासों और उसके सकारात्मक परिणामों के बारे मे बताएंगे।

– भारतीय समयानुसार मोदी दोपहर दो बजे COP-26 के द्वीपीय राज्यों(insular states) के लिए आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना(disaster resistant infrastructure) का शुभारंभ करेंगे। दोपहर दो बजकर 40 मिनट से शाम 6 बजे तक अलग-अलग देश के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

– इन द्वीपक्षीय मीटिंग के दौरान पीएम मोदी स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, इजराइल, मलावी, नेपाल, यूक्रेन, जापान, अर्जेंटीना से चर्चा करेंगे।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे।

– शाम 7.45 बजे से लेकर रात 9.45 बजे तक वह लीडर स्तर के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

– इसके बाद रात करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए उड़ान भरेंगे।