घोसी;मऊद्ध। घोसी कोतवाली क्षेत्रा के हरदासपुर निवासिनी सीमा पुत्राी सुखसागर यादव ने घोसी कोतवाली में दहेज प्रताड़ना से सम्बन्ध्ति तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी सराय लखंसी थाना क्षेत्रा के सुल्तानपुर निवासी रामविजय पुत्रा काशीनाथ से 10 जून 2015 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। तिलक व शादी में मेरे माता पिता अपने सामथ्र्य के अनुसार दो लाख रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी, सिकड़ी के साथ साथ मुझे भी उपहार में सोने एवं चांदी के आभूषण दिये। मेरी विदाई 11जून 2015 को ससुराल के लिये हुई। उसके बाद से ही आये दिन मेरे पति द्वारा दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा। ताजा वाक्या 27जून 2020 का है जिस दिन मेरे पति रामविजय, सास कौशल्या देवी, ससुर काशीनाथ, जेठानी मंजू, जेठ अनिरु( के साथ दो अन्य रिश्तेदार रामअवध् व मंगलदीप द्वारा एक राय होकर मुझे मार पीट कर घर से निकल दिया गया और कहा कि पचास हजार रुपये अपने मायके वालों से लेकर आना नहीं तो मत आना। कोतवाली पुलिस ने सीमा की तहरीर पर पति रामविजय सास कौशल्या देवी, ससुर काशीनाथ, जेठानी मंजू, जेठ अनिरु(, रामअवध्व मंगलदीप के खिलापफ दहेज उत्पीड़न से सम्बंध्ति धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है।