मुरादाबाद, : पदमावत और फैजाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में अब ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। दोनों ही ट्रेन में हाई स्पीड कोच लगाए जाएंगे। जिससे हर कोच में आठ बर्थ बढ़ जाएंगी। हाई स्पीड कोच लगने के बाद दोनों ट्रेन की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। क्योंकि हाई स्पीड कोच 160 किलो मीटर प्रतिघंटेे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखते हैं। इस कोच के लगने से आरक्षित वेटिंग टिकट वालों को भी राहत मिलेगी। सौ वेटिंग वालों की बर्थ कन्फर्म हो जाएगी।नए कोच से ट्रेन 17 दिसंबर चलाई जाएगी। इस कोच में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और पहले से अधिक यात्री दोनों ट्रेनों में सफर कर पाएंगे।
रेलवे इन दिनों तेज गति से ट्रेन चलाने और बीस साल से अधिक पुराने कोच को हटाकर आधुनिक सुविधा वाला कोच लगाने का काम कर रहा है। इसके लिए पुराने कोच व स्लीपर को बदला जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के मुख्य रेल मार्ग पर पुराने पटरी व स्लीपर को बदल दिया गया है। जिससे 160 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जा सकता है। हालांकि इस मार्ग पर अभी 110 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।