नई दिल्ली, : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। दोनों की शादी के फंक्शन 23 तारीख से शुरू हो जाएंगे। 24 तारीख को दोनों की धूमधाम से शादी होगी।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा गुरुवार की सुबह उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया कॉस्टयूम पहनने वाली हैं। हाल ही में उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग की पूरी सिक्योरिटी को लेकर जानकारी सामने आई है।
परिणीति-राघव की शादी में होगी इतनी सिक्योरिटी
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग वेन्यू ‘होटल लीला पैलेस’ पर बहुत ही टाइट सिक्योरिटी होने वाली है। आप नेता राघव चड्ढा एक होटल से पूरी तरह सजी हुई बोट पर मेवाड़ी स्टाइल में परिणीति चोपड़ा को लेने के लिए द लीला पैलेस जाएंगे।
उनकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रैंड वेडिंग वेन्यू पर 100 सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया है। क्योंकि होटल लीला पैलेस, पिछोला लेक के बीच में बना हुआ है, इसलिए लेक के बीच में चार से पांच बोट्स में भी सिक्योरिटी एकदम टाइट की जाएगी। इस होटल की स्पेशल जेट्टी पर भी खास सिक्योरिटी होगी।
सुरक्षा कारणों से पुलिस ने किये हैं ये खास इंतजाम
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि सिक्योरिटी रीजंस को ध्यान में रखते हुए 15 जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी चेक पोस्ट बनाए हैं, ताकि परिणीति-राघव की शादी में सुरक्षा की पूरी निगरानी की जा सके।
परिणीति- राघव की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा प्राइवेट गार्ड्स भी एयरपोर्ट पर गेस्ट की सुरक्षा के लिए मौजूद होंगे।
परिणीति-राघव की शादी का वीडियो लीक करना नामुमकिन
कई बार ऐसा होता है कि मुंबई से दूर शादी करने के बावजूद सितारों की फोटोज उनके सोशल मीडिया पर डालने से पहले ही मीडिया में आ जाती हैं। हालांकि, परिणीति और राघव चड्ढा ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि उनकी शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो।
रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों की रॉयल शादी की वीडियो-फोटो लीक न हो, इसके लिए होटल में एंट्री करने वाले शख्स के फोन के कैमरे में ब्लू टेप लगाया जाएगा। ताकि, अगर कोई भी ब्लू टेप को हटाकर दोनों की शादी की वीडियो या फोटो लेने की कोशिश कर रहा है, तो उस पर बने ऐरो की मदद से उन्हें पकड़ा जा सके।