रूस और यूक्रेन के बीच आठ महीने से अधिक समय से चल रहे युद्ध का कोई हल नहीं निकल सका है। रूस ने मिसाइलों के हमलों से यूक्रेन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी प्रेसिडेंट के सामने डटे हुए हैं। रूस तरह-तरह के हथियारों का प्रयोग कर रहा है, जिसमें ईरान के ड्रोन भी शामिल हैं। एक नई रिसर्च से पता चला है कि अमेरिका जैसे पश्चिमी देश भले ही सामने से रूस को जमकर कोस रहे हों, लेकिन पर्दे के पीछे से उनकी मदद भी कर रहे हैं। दरअसल, रूस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ईरानी ड्रोन्स में वेस्टर्न कंपोनेंट्स भी शामिल हैं, जिसकी वजह से यूक्रेन में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित एक एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि जटिल और अभेद्य आपूर्ति नेटवर्क के माध्यम से तेहरान को उपकरण बेचने वाली निजी कंपनियों को रोकना वर्तमान में बेहद मुश्किल है। यूएस समर्थित रेडियो फ्री यूरोप के जांच विभाग, स्कीम्स की एक जांच ने सुझाव दिया कि ईरान के बड़े पैमाने पर उत्पादित मोहजर -6 लड़ाकू ड्रोन में अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों के कुछ कंपोनेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा, घातक हथियारों में चीन के भी कुछ चीजें शामिल हैं। हांगकांग में बना एक रियल-टाइम मिनी कैमरा भी है। यूक्रेन के इंटेलिजेंस का मानना है कि मोहजर -6 में उत्तरी अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और ताइवान में स्थित 30 से अधिक विभिन्न प्रौद्योगिकी कंपनियों के कंपोनेंट्स शामिल हैं। अपने निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पत्रकारों ने एक मोहजर -6 ड्रोन के कुछ हिस्सों को भी देखा, जिसे यूक्रेनी सेना ने काला सागर के ऊपर माइकोलायिव क्षेत्र के तटीय शहर ओचाकिव के करीब मार गिराया था। रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट (आरयूएसआई) के एक रिसर्च फेलो डॉ सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि इसी तरह के सबूत थे कि यूक्रेन में रूस द्वारा आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एक ड्रोन शहेद -136 में वेस्टर्न देशों के पार्ट्स फिट थे। उन्होंने समझाया, ”यदि आप उदाहरण के लिए देखते हैं, जो इंजन इसे शक्ति देता है, यह चीनी इंजनों का कॉम्बिनेशन है और अधिक महत्वपूर्ण मिशनों के लिए, आप इसे ताइवान या जर्मन इंजन के लिए स्वैप कर सकते हैं।” डॉ. कौशल ने बताया कि ईरान हाल के वर्षों में सैन्य ड्रोन डिजाइन करने में तेजी से कुशल हो गया है और रूस ने हाल के समय में वहां से ड्रोन खरीदे भी हैं।
Related Articles
25 साल में पहली बार टूटा Google Search का रिकॉर्ड, #FIFAWorldCup ने धराशायी किया सर्च ट्रैफिक
Post Views: 460 नई दिल्ली, । दुनिया भर में लाखों लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना की जानकारी हासिल करने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। हालांकि, हर साल कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक्स, एक्टर्स, मूवीज आादि की लिस्ट निकालती है, लेकिन 25 सालों में ऐसा […]
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन के बाद और भी देशों पर हैं रूस की नजर, जेलेंस्की ने किया आगाह
Post Views: 607 कीव/मारियूपोल, । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने चेताया कि उनके देश पर रूस के हमले तो बस शुरुआत है, मास्को ने दुनिया के अन्य देशों पर कब्जा हासिल करने की योजना बना रखी है। बता दें कि इससे पहले रूसी जनरल ने कहा कि वे दक्षिणी यूक्रेन पर पूरा […]
तिब्बती बच्चों को माता-पिता से जबरन अलग नहीं किया जा रहा, गलत हैं UN के दावे: चीन
Post Views: 426 ल्हासा, । संयुक्त राष्ट्र के विशेष रिपोर्टर ने दावा किया था कि चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को उनके परिवारों से अलग कर दिया है। उन्हें धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई रूप से प्रमुख हान चीनी संस्कृति में आत्मसात करने के अपने प्रयास के तहत जबरन बोर्डिंग स्कूलों में रखा गया है। […]