Latest News नयी दिल्ली बंगाल बिहार महाराष्ट्र राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा


नई दिल्ली, : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव सफलतापू्र्वक संपन्न होने के बाद उपचुनावों को लेकर घोषणा की गई है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

पश्चिम बंगाल में दो सीटों पर होंगे उपचुनाव

आयोग के ओर से जारी नोटिफिकेशन में पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट से साथ तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें पश्चिम बंगाल की 40-आसनसोल लोकसभा सीट पर लोकसभा के लिए उपचुनाव होगा, तो वहीं पश्चिम बंगाल की ही 161-बल्लीगंज सीट पर विधानसभा के लिए उपचुनाव होगा।

छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में एक-एक सीट पर उपचुनाव

पश्चिम बंगाल के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र की एक-एक सीट पर विधानसभा के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। इनमें छत्तीसगढ़ की 73-खैरागढ़ विधानसभा सीट, बिहार की 91-बोचाहन विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की 276-कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट शामिल है।