Latest News बंगाल

पश्चिम बंगाल जाने वााले रेल यात्रियों के पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी,


  1. पंश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य की ओर आने वाले सभी रेल यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगिटिव रिपोर्ट के होना जरूरी करार किया है. वहीं, दूसरे राज्यों के मंत्रियों के लिए भी ये प्रावधान लागू किए गए हैं.

पंश्चिम बंगाल की ओर जा रहे रेल यात्रियों के लिए ये खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. रेल मंत्रालयल ने यात्रियों को आगाह किया है कि बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है. बता दें, पहले ये नियम केवल हवाई यात्रियों के लिए लागू किया गया था पर अब बंगाल सरकार ने इस प्रावधान को रेल यात्रियों के लिए भी लागू कर दिया है.

रिपोर्ट नहीं हुई तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा

दरअसल, बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में आने वाले सभी रेल यात्रियों के लिए हवाई जहाज वाले नियम लागू किये जा रहे है. उन्होंने ये भी कहा कि दूसरे राज्यों के मंत्रियों की भी बंगाल में तभी आने की इजाजत होगी जब वो अपनी आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जमा करेंगे. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनके पास रिपोर्ट नहीं हुई तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. साथ ही उन्हें अपना इलाज भी खुद अपने पैसो से कराना होगा.