Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पहली बार महिला के हाथ रही अमेरिकी सत्ता,


बेथेस्डा, । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की कोलोनोस्कोपी के दौरान शुक्रवार को अमेरिकी सत्ता की बागडोर कुछ समय के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice president Kamala Harris) के पास रही क्योंकि इस दौरान बाइडन एनेस्थीसिया के प्रभाव में थे। अमेरिका के 250 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार था जब देश की सत्ता किसी महिला के हाथ में थी।

85 मिनट के लिए हैरिस के हाथ में थी अमेरिका की सत्ता 

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने अमेरिकी समयानुसार सुबह 10.10 बजे दायित्वों का हस्तांतरण किया और 11.35 बजे सत्ता का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। राष्ट्रपति की कोलोनोस्कोपी वाशिंगटन के बाहर स्थित वाल्टर रीड मिलिट्री हास्पिटल में की गई। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने बताया कि कोलोनोस्कोपी के बाद राष्ट्रपति ने हैरिस और व्हाइट आफ के चीफ आफ स्टाफ रोन क्लैन से बातचीत की और वह अच्छे मूड में थे। बाइडन के अस्पताल में रहने के दौरान उपराष्ट्रपति ने अपने वेस्ट विंग स्थित कार्यालय से काम किया।