Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

पाकिस्तान ने भारत से आनेवाले यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध


इस्लामाबाद, । पाकिस्तान ने भारत से आनेवाले यात्रियों पर दो हफ्तों के लिए रोक लगा दी है। यह कदम कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण उठाया गया है।

पाकिस्तान के नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर ने दो हफ्तों के प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह बैठक अध्यक्ष असद उमर की अध्यक्षता में की गई जो विकास और योजना मंत्री भी हैं।

स्टेटमेंट में कहा गया है कि भारत को सी श्रेणी के देशों में रखा गया है। भारत से हवाई और सड़क के रास्ते आनेवाले यात्रियों पर रोक लगा दी गयी है।

इसके अलावा सी श्रेणी में दक्षिण अफ्रीका, बोट्सवाना, घना, कीनिया, कोमरोस, मोजिम्बिक, जाम्बिया, तंजानिया आदि देश शामिल हैं। इसके साथ-साथ जिन देशों को ए श्रेणी में रखा गया है इसमें भूटान, चीन, फिजी, जापान, ऑस्ट्रेलिया आदि देश शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इन दो श्रेणियों के अलावा बाकी के देश बी श्रेणी में आते हैं जिन्हें पाकिस्तान में प्रवेश करने के 72 घंटे पहले अपना पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है।