Post Views:
701
कराची, । पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि से दाम अब आसमान छूने लगे हैं। इसके चलते पड़ोसी मुल्क में इसका विरोध भी तेज हो गया है। कीमतों में इजाफे का विरोध करते हुए कराची के मध्य जिले में पुरानी सब्जी मंडी के पास एक पेट्रोल पंप पर आज कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
पेट्रोल-पंप पर किया पथराव
खाली विरोध ही नहीं गुस्साए पाकिस्तानियों ने पथराव किया और पंप में तोड़फोड़ की। ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रदर्शनकारियों में पहले से ही गुस्सा था लेकिन पेट्रोल पंप द्वारा ईंधन की आपूर्ति बंद करने के बाद यह गुस्सा और बढ़ गया।