इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी तपिश पूरे उफान पर है। विपक्ष इमरान खान की सरकार को उखाड़ फेंकने पर आमादा है। मुश्किल में फंसे इमरान खान के सहयोगी भी उनका साथ छोड़ने लगे हैं। सत्तारूढ़ पीटीआइ की सहयोगी जम्हूरी वतन पार्टी (Jamhoori Watan Party, JWP) ने भी सरकार का साथ छोड़ दिया है। जम्हूरी वतन पार्टी के प्रमुख शाहजैन बुगती (Shahzain Bugti) ने इमरान की रैली से ऐन पहले सरकार से अलग होने की घोषणा की।
बिलावल भुट्टो के साथ बैठक के बाद लिया फैसला
शाहजैन बुगती (Shahzain Bugti) ने कहा कि वह विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे। पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक शाहजैन बुगती बलूचिस्तान में सुलह और सद्भाव को लेकर इमरान खान के विशेष सहायक के रूप में कार्यरत थे। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बैठक के बाद पद से इस्तीफा दे दिया।