Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

Omicron BA.2 Symptoms: ओमिक्रॉन+डेल्‍टा के ये लक्षण भारी… कोरोना की चौथी लहर


रांची, । Covid 19 4th Wave India, Omicron New Variant Symptoms आम-अवाम के लिए राहत भरी खबर है। अभी कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत न के बराबर हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन+डेल्‍टा के मेल से बने सब वेरिएंट Stealth Omicron, BA.2 के खतरनाक लक्षणों की अनदेखी हमें भारी पड़ सकती है। दुनिया भर में कोरोना की चौथी लहर आने की पुष्‍ट खबरों के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को सिर्फ 1685 नए कोरोनो वायरस के मामले दर्ज किए गए। इस दौरान अलग-अलग राज्‍यों में कोरोना से कुल 83 संक्रमितों की मौत हो गई।

बीते दिन गुरुवार को देशभर में कुल 1938 पॉजिटिव केस की पहचान हुई और 67 कोविड मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोराना संक्रमण के सक्रिय मामले अब घटकर 21530 हो गए हैं। ताजा सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत है। कोविड रिकवरी की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में सक्रिय कोविड केस में 2531 मामलों की कमी दर्ज की गई है।