News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान में बैठे आतंकियों के हाथ का शक, पंजाब पुलिस ने अंबाला से एक संदिग्ध को पकड़ा


 

चंडीगढ़। Mohali Attack: पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस आफिस पर सोमवार देर शाम हुए ग्रेनेड हमले में पाकिस्‍तान में रह रहे आतंकियों का हाथ हो सकता है। इसको लेकर जानकार शक जता रहे हैं। इस मामले की जांच जारी है और जल्‍द बड़ा खुलासा होने की संभावना है। दूसरी ओर, हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति को पकड़ा है।

अंबाला से पकड़े गए व्‍यक्ति का हमले में इस्‍तेमाल कार से संबंध होने का शक

 

पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय हर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने संदिग्ध को अंबाला से मंगलवार को काबू किया। हालांकि, डीजीपी वीके भवरा ने ने इस तरह की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि पकड़े गए व्यक्ति का सीधा संबंध उस सफेद रंग की स्विफ्ट कार से है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।