Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दुनिया भर में अपने उत्पादों को आनलाइन बेच सकेंगे कारोबारी, प्लान


नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी ई-कामर्स मार्केटप्लेस प्लेटफार्म दिल्ली बाजार पर काम शुरू कर दिया है। यह दिल्ली का अपना ई-मार्केटप्लेस दिल्ली बाजार पोर्टल होगा। जहां दिल्ली के सभी दुकान मालिकों और सेवा प्रदाताओं का एक वर्चुअल स्टोर होगा। दुनिया भर में वे अपने उत्पादों को आनलाइन बेच सकेंगे। दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग ने इस पोर्टल के डिजाइन कार्य में भाग लेने के लिए रुचि रखने वाली एजेंसियों के लिए टेंडर जारी किया है, जिसमें डिजिटल पोर्टल के विकास के साथ-साथ इसका संचालन और रखरखाव शामिल है।दिल्ली बाजार पोर्टल दिल्ली में स्थित व्यवसायों को बढ़ाने और विविधता लाने में मदद करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाया जा रहा अत्याधुनिक ई-मार्केटप्लेस है।

दिल्ली बाजार पोर्टल को व्यापारियों, विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं आदि सहित दिल्ली के व्यवसायों की डिजिटल उपस्थिति को बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक से डिजाइन किया जाएगा। इस योजना का पहला चरण उत्पादों के विक्रेताओं को शामिल करने पर केंद्रित होगा। दूसरे चरण में सेवा प्रदाताओं को इस मंच से जोड़ा जाएगा। दिल्ली के डायलाग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) को दिल्ली बाजार पोर्टल को बेहतर तरीके से बनवाने और एक रणनीतिक रोडमैप तैयार करने में उद्योग विभाग की सहायता करने का काम सौंपा गया है।