लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से विस्फोट हो गया है। ये घटना लाहौर के मुल्तान रोड की एक फैक्टरी की है। घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाके के वक्त सड़क पर वाहन चल रहे होते हैं, तभी अचानक तेज आवाज सुनकर लोग सड़क पर भागने लगते हैं।पाकिस्तान में इससे पहले बीते साल 22 दिसंबर को कराची में भी बॉयलर फट गया था। यहां बर्फ की फैक्टरी के बॉयलर में धमाका होने से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 लोग घायल हुए थे। विस्फोट इतना घातक था कि फैक्टरी की इमारत ही धराशायी हो गई और इसके कारण बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए थे। जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बाहर निकाल गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।