इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक सांसद को राजद्रोह के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी जावेद लतीफ को लाहौर पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने गिरफ्तार किया। इससे पहले राजद्रोह के मामले में एक सत्र अदालत ने लतीफ की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी।
प्राथमिकी के मुताबिक लतीफ ने सरकारी संस्थानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा था कि शरीफ की बेटी मरियम नवाज के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। जमील सलीम नामक व्यक्ति की शिकायत पर लतीफ पर 20 मार्च को राजद्रोह के आरोपों में मामला दर्ज किया गया था। बहरहाल, नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने लतीफ की गिरफ्तारी की निंदा की।