Latest News TOP STORIES

किसानोंकी ट्रैक्टर रैली आज


पुलिसने हिदायत दी रैली वाली सड़कोंपर न चलें
सोनीपत/नयी दिल्ली (आससे)। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान सात जनवरी को केएमपी-केजीपी समेत अन्य मार्गों पर ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे। इसके चलते हरियाणा पुलिस ने वाहन चालकों से गुरुवार को इन मार्गों पर यात्रा न करने की सलाह दी है। सोनीपत के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पुलिस अधिकारियों से बैठक कर यातायात की योजना तैयार की है। उन्होंने 7 जनवरी को वाहन चालकों को केएमपी-केजीपी पर यात्रा न करने की सलाह दी है। उसके साथ ही नया रूट प्लान जारी किया गया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि जीटी रोड पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली व गुरुग्राम जाने के लिए सोनीपत आने से बचें। इन वाहनों के लिए पानीपत से नेशनल हाईवे-71ए के माध्यम से गोहाना, रोहतक, झज्जर व रेवाड़ी से होते हुए जाना सुविधाजनक रहेगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरुग्राम जाने के लिए नेशनल हाईवे-44 का प्रयोग करते हुए मुरथल से सोनीपत, सफियाबाद व लामपुर होकर दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। बहालगढ़ से सोनीपत व दूसरी तरह बागपत, खेकड़ा, लोनी बार्डर से होते हुए भी दिल्ली जा सकते हैं। सोनीपत से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहनों के लिए सफियाबाद, लामपुर व दहिसरा से होते हुए दिल्ली जाना सही रहेगा। सात जनवरी को बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही अपने वाहनों को लेकर बाहर निकलें। जरूरी न हो तो यात्रा को टाल दें।