Latest News बिजनेस

जनता के लिए मामूली राहत, पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी


महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक खबर राहत की ही कही जा सकती है कि बीते एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में आखिरी बार पिछले शनिवार 27 फरवरी को बढ़त देखने को मिली थी. इसके बाद से मार्च के पहले हफ्ते पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं. आज भी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये पर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. इस बीच ये भी चर्चा है कि, जल्द ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. जिसके चलते ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि पेट्रोल 75 रुपये और डीजल 68 रुपये तक आ सकता है.

मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60

मुंबई की बात करें तो यहां शनिवार को पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 पर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है.