Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर विपक्ष,


पंजाब पाकिस्तान। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के महासचिव अहसान इकबाल ने रविवार को सेना प्रमुख का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही बढ़ाने की बात करने के लिए इमरान खान सरकार पर हमला बोला है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इकबाल ने रविवार को पीएम इमरान खान को सेना प्रमुख के कार्यकाल को सही समय से पहले ही बढ़ाने की बात करने के लिए लताड़ते हुए इसे राजनीतिक के लिए एक रणनीति बताया है।

राजनीतिक कार्ड खेल रही इमरान सरकार

नरोवाल में पत्रकारों से बात करते हुए इकबाल ने कहा कि मौजूदा सेना प्रमुख के कार्यकाल के अंतिम तीन महीनों के दौरान एक नए सैन्य प्रमुख की नियुक्ति की जाती है। इसके चलते समय से पहले मौजूदा पाकिस्तान सेना प्रमुख के कार्यकाल को बढ़ाने की बात सिर्फ एक राजनीतिक रणनीति है। उन्होंने कहा कि सरकार सेना प्रमुख की नियुक्ति के मामले में अपना राजनीतिक कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा भी की है।इससे पहले 6 जनवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सेना के साथ उनके अमूल्य संबंध हैं। इमरान ने आगे कहा था कि अभी तक उन्होंने सेना प्रमुख के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोचा है और इसका फैसला नवंबर 2022 में किया जाएगा। प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान के पर  इकबाल ने यह टिप्पणी की है।