Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर पर भीड़ का हमला, लगाई आग,


  1. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहीम यार खान जिले में हिंसा पाकिस्तान के भोंग शहर में भीड़ ने बुधवार को हिंदू मंदिर पर हमला किया और कई मूर्तियों को तोड़ डाला भोंग शहर लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर है, इलाके में कम से कम 100 हिंदू परिवार रहते हैं

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के एक मंदिर पर हमला किया, उसके कुछ हिस्सों में आग लगा दी और मूर्तियों को खंडित किया। पुलिस जब इस भीड़ को रोकने में विफल रही तो हालात को काबू में करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को बुलाया गया।

पुलिस ने बताया कि रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में भीड़ ने बुधवार को हिंदू मंदिर पर हमला किया। यह स्थान लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर है और बताया गया कि कथित तौर पर एक मदरसे की बेअदबी की घटना के बाद कुछ लोगों के उकसाने पर भीड़ ने इस वाकये को अंजाम दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते आठ वर्षीय हिंदू बालक ने इलाके के मदरसे के पुस्तकालय में कथित तौर पर पेशाब कर दिया था, जिसके बाद भोंग में तनाव व्याप्त हो गया। इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग दशकों से शांतिपूर्ण तरीके से रहते आए हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद डॉ. रमेश कुमार वांकवानी ने बुधवार को, मंदिर पर हमले के वीडियो ट्विटर पर साझा किए और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध किया कि वे ”आगजनी और तोड़फोड़” को रोकने के लिए जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे।