Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान के केबिनेट मंत्री युवाओं को महत्व देने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के पक्ष में नहीं


जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में पार्टी में बड़े बदलाव किए जाने पर मुहर लगी है। नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिहाज से 50 फीसदी टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने का संकल्प लिया गया। संगठन में भी युवाओं को महत्व देने का निर्णय लिया गया । लेकिन राजस्थान के खाद्य व आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पार्टी के इस निर्णय से सहमत नहीं है। खाचरियावास का कहना है कि युवाओं को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हम ही अच्छा काम कर सकते हैं। राजनीति में उम्र की जगह नहीं है। वरिष्ठता और अनुभव बहुत कुछ सिखाता है। उम्र की बात करना अपनी कमजोरी छिपाना है। इस देश में प्रधानमंत्री की उम्र कितनी है यह सब जानते हैं।

योग्य होगा वह आगे बढ़ेगा

जयपुर में मीडिया से बातचीत में खाचरियावास ने कहा, राजनीतिक एक खुला मैदान है। कोई भी राजनीतिक पार्टी हो जो भी योग्य होगा वह आगे बढ़ेगा। कांग्रेस और भाजपा में कई प्रभावशाली नेता हैं, उन्हें इसलिए नहीं रोक सकते कि वे किसी परिवार से आते हैं। इससे मुश्किल हो जाएगी,अच्छे और योग्य लोग दूर हो जाएंगे। राजनीति में जनता के बीच लोकप्रिय होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पार्टियां उम्र को महत्व नहीं देकर जनता की आवाज को समझेगी तो देश और प्रदेश में अच्छे लोग आगे आएंगे।