Latest News खेल

पाक खिलाड़ी को 22 मिनट में परास्त कर इस खिलाड़ी ने पाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट


दोहा:भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने गुरुवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज को हराकर तोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह सुरक्षित की।

इस भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को केवल 22 मिनट में 11-4, 11-1, 11-5, 11-4 से हराया जिससे उन्होंने ग्रुप में अपने लिये कम से कम दूसरा स्थान पक्का किया। इससे उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक रैंकिंग का खिलाड़ी होने के कारण तोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह भी सुरक्षित की।

शरत कमल इससे पहले अपने शुरुआती मैच में हमवतन जी साथियान से 9-11, 13-15, 11-5, 11-7, 12-10, 9-11, 8-11 से हार गये थे।इस बीच शरत कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इस वर्ग में भी क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज में शरत ने 16वीं रैंक के खिलाड़ी को दी थी मातइससे पहले शरत कमल विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज में
विश्व के 16वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका को हराकर डब्लूटीटी स्टार कन्टेंडर टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे।

शरत ने पहले राउंड में पुएर्तो रिको के ब्रायन एफानाडोर को पराजित किया था और दूसरे दौर में उन्होंने जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।