News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, एक व्‍यक्ति की मौत


पालघर। पालघर, एएनआइ। महाराष्ट्र के पालघर (Palghar)के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र (Tarapur industrial area) में गुरुवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में आग लग गई। ताजा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे आग बुझाने का कार्य जारी है। फोटो से आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आसमान में काले धुएं का गुबार फैलता ही जा रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। घटनास्‍थल पर दमकल के कई वाहन, घायलों के लिए एंबुलेंस और लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी मौजूद हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये आग ज्‍वलनशील केमिकल की वजह से फैली होगी। केमिकल फैक्ट्री में लगी इस आग से काफी ज्‍यादा नुकसान की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए फोम का प्रयोग किया जा रहा है। आग इतनी भयावह है कि इसे बुझाने में कई घंटो का समय लग सकता है।