Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 4 लाख से ज्यादा केस, पहली बार 3980 मौतें


  • Coronavirus Cases in India Today: भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है. इनमें 35 लाख से ज्यादा मरीज अभी भी संक्रमित हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से केस हर दिन भारत में ही बढ़ रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण का तांडव थमता नजर नहीं आ रहा है. हर तरफ दहशत का माहौल है. देश में दूसरी बार एक दिन में चार लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 412,262 नए कोरोना केस आए और 3980 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,29,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को देश में 401,993 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं.

5 मई तक देशभर में 16 करोड़ 25 लाख 13 हजार 339 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 19 लाख 55 हजार 733 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 29 करोड़ 67 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी से ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

    • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 10 लाख 77 हजार 410
    • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 72 लाख 80 हजार 844
    • कुल एक्टिव केस- 35 लाख 66 हजार 398
    • कुल मौत- 2 लाख 30 हजार 168